Monday, 9 February 2015

परमात्मा का असली नाम:The Real Name of God :

परमात्मा का असली नाम:

"परमात्मा का कोई भी शाब्दिक नाम नहीं,परमात्मा के सारे नाम मनुष्यो द्वारा इजाद किए गये है,जो केवल किसी भाषा के शब्द मात्र है।
परमात्मा का असली नाम तो वो अनाहद नाद की ध्वनि है जिसे नाम देना भी ठीक नहीं,और सारी आहत नाद भी उसी अनाहद नाद में ही उत्पन्न होती है।
इसलिए या तो परमात्मा अनाम है या सारे ही नाम या ध्वनियाँ उसी की है।
उसी नाम की दीक्षा ही असली दीक्षा है और ये नाम एक बार सुनाई दे गया तो कोई भी इसे तुमसे छिन नही सकता है।
वो नाम ही क्या जिसे बदला जा सके,वो नाम ही क्या जिसे छिना जा सके,या छूट जाए"~~#महाशून्य


The Real Name of God :

"There is no literal name of God ,all names have been invented by humans ,which is merely a word of the language.
Divine's real name is that sound of 
'Anaahad-Naad' which can not be given any name and all all other sound of 'Ahat-Naad' are generated within the Anaahad Naad only.
So either God is anonymous or all the names or sounds the same.
The initiation of the same name is the real initiation and anyone once listen it can not be taken back.


This real name can neither be changed nor can be taken away or left behind."~~#Mahashunya

No comments:

Post a Comment