Tuesday 17 February 2015

जीवन एक रहस्य है : Life is a Mystery

जीवन एक रहस्य है :
"जीवन के रहस्य को रहस्य की तरह जान लेना ही रहस्य से परदा हटाना है और जीवन को जान लेना है।जो हमेशा रहस्य ही बना रहता है,जैसे जैसे हम रहस्य का परदा खोलते है वो रहस्य फिर से गहरा रहस्य मालूम पड़ने लगता है।
तुम अनंत अनंत रहस्य के बारे मे जानो फिर भी तुम्हे अंत मे पता चलेगा की और और गहरा रहस्य खुलना बाकी रह गया और यह अनंत काल तक चलेगा,क्योंकि अगर रहस्य पूरा खुल गया तो जीवन का रस ही ख़तम हो जाएगा।

'' ॐ पूर्णमद: पूर्णमिदं पूर्णात् पूर्णमुदच्चते। 

        पूर्णस्य पूर्णमादाय पूरणमेवावषिस्यते।।- (यजुर्वेद-ईशावास्य उपनिषद्)


पूर्ण से पूर्ण बाहर भी निकल आए,तो पीछे पूर्ण शेष रह जाता है पूर्ण मे पूर्ण लीन भी हो जाए ,तो भी पूर्ण उतना ही रहता है , जितना था ,जब दो अपूर्ण मिलके पूर्ण बनाने का प्रयास करते है , तब भी अपूर्ण ही रहते ह"~~#महाशून्य

Life is a Mystery :
"Getting to know the mystery of life is to remove the curtain of mystery and to know the life itself.
Which always remains a mystery, as we open the curtain of mystery that mystery again seems to be deeper.You know about the infinite infinite secrets yet you will find in the end and the rest open longer and deeper secrets and will evermore, because if the entire secret opens the there will be no rejoice in the life.

"Om Puarnmdh Puarnmidn PuarnatPuarnmudchcte.Puarnsy Puarnmaday Purnmewavsisyte."- ( Yajurveda - Ishawasya Upanishad)


If full is came out from full, then the full balance is left behind ,Be wholly absorbed in full,even if there is just as full as it was. In case of the two  imperfect attempt to meet still remain incomplet"~~#Mahashunya

No comments:

Post a Comment