समस्या (प्रश्न ) और समाधान (उत्तर ) :
जहाँ समस्या है वही समाधान है,जहाँ से प्रश्न उठते है वही पर उसका उत्तर है यानी की सारी की सारी समस्या आपके भीतर है और समाधान भी भीतर खोजने से मिल जाएगा।
सारे के सारे प्रश्न भी आपके भीतर से उठ रहे है इसीलिए उसके उत्तर भी आपके भीतर खोजने पर ही मिलेगे और वास्तव मे उत्त्तर भी नही मिलेगे बल्कि प्रश्न ही खो जाएगे,आपके भीतर से प्रश्नो का खो जाना ही वास्तविक उत्तर है क्योंकि बाहर के उत्तर तो फिर कभी बदल जाएगे या कोई भी तर्क से उसे काट सकता है लेकिन अगर भीतर से प्रश्न ही खो गये तो फिर किसी भी उत्तर की आवश्यकता नही रह जाती है,वास्तविक समाधान हो जाता है। जो आपके सारे प्रश्नो को ख़त्म कर दे वो ही वास्तविक गुरु है ।"~~#महाशून्य
Problem (Question) and Solution (Answer) :
The solution is there where the problem is,the answers are there from
where the questions are arises that means all the problems are within you and
you will get all the answers by searching it inside.
All the questions are being arises from inside and hence you will get all the answers there
itself after searching it ,and you will never get the real answer but all your
questions shall get disappeared because answers coming from outside can be cut
by any other arguments but if your questions are disappeared then there will be
no need of any answer ,you will get the real solution.
One who can let you dissolve all your questions is a real Master."~~#Mahashunya
No comments:
Post a Comment