Wednesday 25 February 2015

प्रश्न और उत्तर : Question and Answer

प्रश्न और उत्तर : 

"किसी भी प्रश्न का कोई भी उत्तर नही होता है,जो भी उत्तर दिया जायेगा वह कभी भी अनुत्तर हो सकता है। सारे प्रश्नो का उत्तर तो केवल तभी है जब सारे प्रश्न ख़तम हो जाते है,और सारे प्रश्नो का पूर्ण रूप से गिर जाना ही वास्तविक उत्तर है।
प्रश्न भी मन से उत्पन्न होते है और उत्तर भी मंन से ही दिए जाते है,और अगर प्रश्न मन से पूछा और उत्तर आत्मा से आया तो भी प्रश्न का और उत्तर का कोई मेल नही होता है और अगर उत्तर भी मन से आया और कुछ मेल भी खा गया तो आज नही कल वो फिर से प्रश्न खड़ा कर सकता है।
जब मन से सारे प्रश्न खो जाते है तब किसी भी उत्तर की आवश्यकता नही होती है।
समाधि मे सारे प्रश्न खो जाते है"~~महाशून्य

Question and Answer :

"There will be no answer to any question,whatever answer will be given may convert into question again.There is possibility of getting real answers of all the questions only when all questions are dropped.
Questions are arises from the mind and if answers are given from your soul then there will be no match,and if answer is also arises from the mind then there is possibility of creating more questions today or tomorrow.
When all the questions are dropped then there will be no need of any answer.
All the questions are dropped in 'Samadhi'."~~
Mahashunya

No comments:

Post a Comment