Wednesday, 25 February 2015

प्रश्न और उत्तर : Question and Answer

प्रश्न और उत्तर : 

"किसी भी प्रश्न का कोई भी उत्तर नही होता है,जो भी उत्तर दिया जायेगा वह कभी भी अनुत्तर हो सकता है। सारे प्रश्नो का उत्तर तो केवल तभी है जब सारे प्रश्न ख़तम हो जाते है,और सारे प्रश्नो का पूर्ण रूप से गिर जाना ही वास्तविक उत्तर है।
प्रश्न भी मन से उत्पन्न होते है और उत्तर भी मंन से ही दिए जाते है,और अगर प्रश्न मन से पूछा और उत्तर आत्मा से आया तो भी प्रश्न का और उत्तर का कोई मेल नही होता है और अगर उत्तर भी मन से आया और कुछ मेल भी खा गया तो आज नही कल वो फिर से प्रश्न खड़ा कर सकता है।
जब मन से सारे प्रश्न खो जाते है तब किसी भी उत्तर की आवश्यकता नही होती है।
समाधि मे सारे प्रश्न खो जाते है"~~महाशून्य

Question and Answer :

"There will be no answer to any question,whatever answer will be given may convert into question again.There is possibility of getting real answers of all the questions only when all questions are dropped.
Questions are arises from the mind and if answers are given from your soul then there will be no match,and if answer is also arises from the mind then there is possibility of creating more questions today or tomorrow.
When all the questions are dropped then there will be no need of any answer.
All the questions are dropped in 'Samadhi'."~~
Mahashunya

Saturday, 21 February 2015

सत्य क्या है ? : What is the truth?

सत्य क्या है ?

"दृश्य के पीछे छिपा अदृश्य,
व्यक्त के पीछे छिपा अव्यक्त,
अनित्य के पीछे छिपा नित्य,
साकार के पीछे छिपा निराकार,
पदार्थ के पीछे छिपा परमात्मा,
कर्म के पीछे छिपा अकर्म,
क्रिया के पीछे छिपी अक्रिया,
कर्ता के पीछे छिपा अकर्ता,
गति के पीछे छिपी गतिशून्यता,
अपूर्ण के पीछे छिपा पूर्ण,
प्रक्रति के पीछे छिपा पुरुष,
असत्य के पीछे छिपा सत्य,
अंधकार के पीछे छिपा प्रकाश,
मृत्यु के पीछे छिपा अमृत"

वही है सत्य "~~महाशून्य

What is the truth?

"Behind the Visible hidden Invisible,
Behind the Expressible hidden Inexpressible,
Behind the Perishing hidden Eternal,
Behind the Form hidden Formless,
Behind the Substance hidden Divine,
Behind the Doing hidden Undoing,
Behind the Action hidden Inaction,
Behind the Doer hidden Undo-er,
Behind the Speed hidden Static,
Behind the Incomplete hidden Full,
Behind the Nature hidden Purush, 
Behind the False hidden Truth,
Behind the Darkness hidden Light,
Behind the Death hidden Elixir"

That is the truth."~~Mahashunya

Friday, 20 February 2015

समय :Time

समय क्या है ? :

"समय का बोध तभी तक होता है जब तक मन है,जो या तो भूतकाल का चिंतन करता रहता है या भविष्य की चिंता। मन अगर वर्तमान मे जाए तो वह मन नही रहेगा,आत्मा ही रह जाएगा।  अस्तित्व में ना तो भूतकाल होता है ना ही भविष्य काल,अस्तित्व में तो सिर्फ़ वर्तमान होता है,इसे वर्तमान कहना भी उचित नही,इसे समयातीत कहा जा सकता है।
समय की गति तभी तक है जब तक मनुष्य का अहंकार मौजूद है,जिनका अहंकार चला गया है उनके लिए अब समय ही समय है,अनंत काल है,या वे समयातीत हो गये है।
जब मन ठहर जाता है तो समय भी ठहर जाता है,वास्तव मे समय भी ठहरा ही हुआ था,केवल हमारे मन की चंचलता उसका आभास दे रही थी।"~~महाशून्य

What is Time :

"Perception of time is only as long as the mind is, which keeps thinking of either the past or worrying about the future. Now, if mind can be found in present moment then it can not remain as mind but soul itself.
For existence there is neither past nor future tense exist, it exist only in the present, it is currently not appropriate to say, it can be called Timelessness.
The speed of time exists only as long as the ego of man is there,whose ego is gone, now it's time for them to eternity, or that they have come in the state of Timelessness.

If mind stops then speed of time also stops,actually time has no movement at all ,only it is the perception of our mind."~~Mahashunya

Thursday, 19 February 2015

समस्या (प्रश्न ) और समाधान (उत्तर ) : Problem (Question) and Solution (Answer) :

समस्या (प्रश्न ) और समाधान (उत्तर ) :

जहाँ समस्या है वही समाधान है,जहाँ से प्रश्न उठते है वही पर उसका उत्तर है यानी की सारी की सारी समस्या आपके भीतर है और समाधान भी भीतर खोजने से मिल जाएगा।
सारे के सारे प्रश्न भी आपके भीतर से उठ रहे है इसीलिए उसके उत्तर भी आपके भीतर खोजने पर ही मिलेगे और वास्तव मे उत्त्तर भी नही मिलेगे बल्कि प्रश्न ही खो जाएगे,आपके भीतर से प्रश्नो का खो जाना ही वास्तविक उत्तर है क्योंकि बाहर के उत्तर तो फिर कभी बदल जाएगे या कोई भी तर्क से उसे काट सकता है लेकिन अगर भीतर से प्रश्न ही खो गये तो फिर किसी भी उत्तर की आवश्यकता नही रह जाती है,वास्तविक समाधान हो जाता है। जो आपके सारे प्रश्नो को ख़त्म कर दे वो ही वास्तविक गुरु है "~~#महाशून्य

Problem (Question) and Solution (Answer) :

The solution is there where the problem is,the answers are there from where the questions are arises that means all the problems are within you and you will get all the answers by searching it inside.
All the questions are being arises from inside  and hence you will get all the answers there itself after searching it ,and you will never get the real answer but all your questions shall get disappeared because answers coming from outside can be cut by any other arguments but if your questions are disappeared then there will be no need of any answer ,you will get the real solution.

One who can let you dissolve all your questions is a real Master."~~#Mahashunya 

Wednesday, 18 February 2015

मन की पकड़ : Clinging's of the Mind :

मन की पकड़ :

"परमात्मा की लीला का सारा खेल ही मन की पकड़ पर निर्भर है,
आप उतने ही बँधे हो जितनी आपके मन की पकड़ है मनुष्यों के प्रति,जीव-जन्तु,पेड़-पोधे, पदार्थ,शास्त्रो के प्रति,गुरु के प्रति,अपने अपने धर्मो,सिद्धांतो,मान्यताओ ,अंधविश्वाशो के प्रति।
जितना तुम अपने अंतर्विवेक से,अपने स्वयं के ज्ञान से इनको जितना जान लेते हो इनसे उतने मुक्त हो जातो हो उतने ही आनंद,शांति को उपलब्ध हो जाते हो।
जिसकी जितनी पकड़ है वो उतना ही बँधा हुआ है,जो सौ प्रतिशत पकड़े हुआ है वो सौ प्रतिशत बँधा है,जिसने सौ प्रतिशत पकड़ छोड़ दी है वह सौ प्रतिशत जीते जी मुक्त ही है।
और ये पकड़ आपकी अपनी ही है और इससे छुटकारा भी आपको ही करना है गुरु तो केवल सहायक होगा आपको आपकी पकड़ छुड़वाने में "~~#महाशून्य

Clinging's of the Mind :

"God's play,the whole game is depend on the clinging's of the mind,
You are equally bound as your mind clings towards Human-being, Creatures,Plants and trees,Substances,Scriptures,Masters,your own so called Religions,Doctrines,Belief system,Superstitions.
You are equally free and enjoy peace and blissfulness as much you got to know all these clinging's from your inner core ,your own knowledge.
You are bound in the same proportion of your clinging's of the mind,if you have hundred percent clinging's you are hundred percent bound and who has no clinging's at all is totally live free.

And these clinging's are your own and you just have to get rid of it yourself ,the Master will only help you to get rid of it by yourself."~~#Mahashunya