Saturday, 24 June 2017

वास्तविक नए वर्ष का स्वागत और आनंद उत्सव :

वास्तविक नए वर्ष का स्वागत और आनंद उत्सव :

"मेरे सभी मित्रों,प्रेमियों को ह्रदय से नव वर्ष 2017 की शुभकामनाये। आपका 2017 ही नहीं आने वाला
हर वर्ष,
हर महीना,
हर दिन,
हर मिनट और
हर सेकंड
आनंदमय,शांतमय और जीवन में अपार खुशियाँ लाये और परमात्मा ने जो भी दिया है उसके लिए प्रभु को दिल से धन्यवाद् दे, उसके प्रति अनुग्रहित हो।
इस नववर्ष पर संकल्प करे की :
1.हे प्रभु आपके द्वारा बनाई ये सूंदर सृष्टि की हम रक्षा करेंगे और आने वाली हमारी नई पीड़ी को हम एक सूंदर,स्वच्छ,हरीभरी ,प्रदुषण रहित और जैसी हमें मिली थी उससे बेहतर पृथ्वी छोड़कर जायेगे।

2.हे परमपिता हम हर मनुष्य ,पशु और पक्षियों की रक्षा करेगे। पशु,पक्षियों को हमारे स्वाद के लिए उनका क़त्ल नहीं करेगे और हम पूर्ण शाकाहारी होकर उनका जो इस पृथ्वी पर जीने का अधिकार है उसको नहीं छिनेंगे।
3.हम वृक्षों को नहीं काटेंगे बल्कि करोडो वृक्षारोपण करेगे ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे।
4.प्रत्येक मनुष्य को एक आनंददायी जीवन जीने का अधिकार है। हम सब मिलकर ऐसा कुछ करेगे जिससे सभी को रोजगार मिले, सभी के पास सम्मान की रोटी, कपड़ा और मकान हो ऐसा।
5.हम सब अपना और हमारे सभी मित्रों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेगे, क्योंकि प्रथम सुख निरोगी काया।
6.मंदिरो में, मस्जिदों में, चर्चो में और गुरुद्वारों में दान देने की बजाय हम हमारे जीते जागते परमात्म स्वरुप अपने गरीब मित्रो, रिश्तेदारों को एक सम्मानित जीवन जीने में सहयोग करेगे।
अगर हम ऐसा कर पाये तो यहीं हमारा वास्तविक यज्ञ होगा और वास्तविक नए वर्ष का स्वागत और आनंद उत्सव होगा।"~~महाशून्य

No comments:

Post a Comment