"आत्मा का स्वभाव :
आत्मा अगर ज्ञानस्वरूप है तो उसमे अज्ञान में उतरने की भी संभावना निहित है,आत्मा अगर शांतस्वरूप है तो उसके अशांति में होने की भी संभावना छिपी है,
आत्मा अगर सत्य स्वरूप है तो उसके असत्य में होने की भी संभावना छिपी है,
यानी जिसमे जो क्षमता है उसमे ही उसके विपरीत क्षमता विद्यमान है।"
The Nature of Spirit :
"If the nature of spirit is knowledge then there is possibility to be in ignorance,If the nature of spirit is peaceful then there is possibility to be in turmoil,
If the nature of spirit is real then there is possibility to be in unreal,
means there is possibility of having opposite of the potential ability also."~~Mahashunya
No comments:
Post a Comment