असली ख़ुशी :
"असली ख़ुशी आपके भीतर है,यह बाहर की परिस्थिति पर निर्भर नहीं है।
क्या आप बिना मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, टीवी, कार, सूंदर वस्त्र आभूषण, स्वादिष्ट भोजन के भी खुश रह सकते है।
अगर आपका जबाब 'हां' है तो फिर आप गरीब होकर भी बादशाह है।
और अगर आपका जबाब 'नहीं' है तो आप अमीर होकर भी गरीब ही है।"~~महाशून्य
No comments:
Post a Comment