Sunday, 16 July 2017

पाना और खोना : Gain and Loss :

पाना और खोना :

"जो दिया जा सकता है,वहीं छीना भी जा सकता है,
जिसे दिया ना जा सके,उसे छीना भी नहीं जा सकता है,
जो छीना नहीं जा सकता है,उसे पाया भी नही जा सकता है,
जिसे पाया जा सके,उसे खोया भी जा सकता है,
जो केवल पहले से ही पाया हुआ है,केवल वही पाया जाता है,
जो केवल पहले से ही छीना हुआ है,केवल वही छीना जा सकता है।"~~महाशून्य

Gain and Loss :

"That can be given,it can be taken way,
That can not be given,it can not be taken away,
Which can not be taken away,it also can not be found,
That can be found,it may also be lost,
Which is already found,only that is found,
Which is already captured,can only be taken away."~~Mahashunya

No comments:

Post a Comment