Sunday, 16 July 2017

वास्तविक प्रेम दिवस (वैलेंटाइन डे ) :

वास्तविक प्रेम दिवस (वैलेंटाइन डे ) :

"प्रेम करने का कोई दिन नहीं होता है। प्रेम तो प्रतिक्षण होता है।
प्रेम किसी व्यक्ति विशेष या वस्तु विशेष को ही नहीं किया जाता है। 
प्रेम तो एक स्थिति है जिसमे सदा सभी के प्रति प्रेम बहता रहता है,जैसे फूल अपनी खुशबू बिखेरता है चाहे कोई हो न हो।
अगर प्रेम किसी शर्त पर निर्भर है तो वो प्रेम नहीं है,सौदा है।
प्रेम तो बेशर्त होता है।
सभी को समानरूप से प्रतिपल प्रेम का होना ही वास्तविक प्रेमदिवस मनाना है।"
~~महाशून्य

No comments:

Post a Comment