Friday, 28 August 2015

प्रिय बन्धुओ,Dear Bandhuoo,

प्रिय बन्धुओ,

"आप सभी का स्वागत है मेरे आत्म मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, तीर्थ, पवित्र स्थान मे और आप सभी का भी आपके भीतर ही है भले ही अभी आप जानते हो या ना जानते हो और जिस दिन भी जान लिया जाएगा उस दिन पूरा ब्रह्माण्ड ही आपका मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, तीर्थ, पवित्र स्थान हो जाएगा।
फिर बाहर के तीर्थो मे जाने की आवश्यकता नही रह जाएगी,
फिर सारे ही धर्म आपके है और आप किसी भी धर्म के नही,
फिर सारे ही शास्‍त्र आपके है और आप किसी भी शास्त्र के नही,
फिर आप वास्तविक धार्मिक होगे।
जो भी भाई, बहन, मित्र, बंधु अगर वास्तविक धार्मिक होने की कला जानना चाहता हो तो उन सभी का स्वागत है,प्रकृति, अस्तित्व, परमात्मा, शक्ति आतुर है आपको सहयोग करने के लिए।"~~महाशून्य

Dear Bandhuoo,

"Welcome to all of you in my self Temple, Mosque, Church, Gurudwara, Shrine, Sacred place,you all also have the same within ,you may know it right now or not and once who will know then the whole universe will be your Temple, Mosque, Church, Gurudwara, Shrine, Sacred place.
Then there will be no need to go to outer pilgrimage,
Then you will have all the religions, and not of any religion,
Then you have all the scriptures and not of any scripture,
Then you will be truly religious.
Whosoever brother, sister, friend if interested to know the art of becoming the genuine religious ,welcome to all of them since Nature, Existence, God, Power is eager to assist you."~~Mahashunya

गुरु-पूर्णिमा : Guru Purnima:

गुरु-पूर्णिमा :


"गुरु-पूर्णिमा एक ऐसा पर्व ऋषि-मुनीओ ने बनाया है जिससे साल में कम से कम एक बार साधकशिष्य अपने जीवन मे आए सभी गुरुओ के प्रति आभारअनुग्रह का भाव प्रगट कर सके ,गुरु को अपना अहंकार समर्पित करें ,अपनी यात्रा मे अग्रसर होते जाए और अंत मे अपना मुक्ति कामोक्ष काआनंद के लक्ष्य को प्राप्त हो जाए।

ये पर्व उनके लिए भी है जिन्होने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है और दूसरो को भी उनके लक्ष्य मे सहयोग कर रहे है वे भी उनके जीवन मे आए सभी गुरुओ सेप्रकृति सेपशुओ से, पक्षियो सेअपने संबंधियो सेमित्रो सेपड़ोसियो से इत्यादि से सीखा उन सब के प्रति अपना अनुग्रह का भाव प्रगट करे।
और ये भाव आप अपने मन में भीतर ही भीतर प्रगट कर सकते है अगर गुरु अभी मौजूद नहीं है या आप गुरु के दर पर नही जा सकते है।

अगर केवल उपर से दिखा रहे है और भीतर का भाव गहरा नहीं है तो इसका कोई भी लाभ नही होगा और अगर बाहरी तोर पर दिखावा नहीं है और भीतर से गहरा भाव है तो भी पूरा लाभ मिलेगा चाहे आप गुरु के नज़दीक ना भी हो क्योंकि गुरु कोई शरीर नही है ,वो तो उर्जा हैशक्ति हैतत्व है जो पूरे ब्रह्मांड मे सर्वत्र व्याप्त है ।

ऐसे पर्व पर मे आप सभी को हार्दिक शुभकामनाए देता हूँ और में भी अपने जीवन मे आए सभी गुरुओ के प्रति जिन्होने मुझे अपने लक्ष्य तक पहुँचने मे जानेअंजाने सहायता कीमार्गदर्शन दिया उन सभी को में अपनी आत्मा की गहराई से अपना आभारकृतगयता अनुग्रह का भाव प्रगट करता हूँ।"~~महाशून्य

Guru Purnima:

"Guru Purnima is a festival created by Mystics so that every seeker,disciple at least once in a year can express thanks,gratitute to all the Masters who guided them  and can surrender their ego on the feet of Guru so that they can enhance their progress and achieve the ultimate goal of their life i.e. Salvation and Bliss.

This festival is also for those who have achieved their ultimate goal and helping others to achieve their goals and express their gratitue towards all the Masters, Nature,Animals,Birds,Relatives,Friends,Neighbors etc.
And this sence of gratitute can be inside anly in case of Master is not physically alive or you can not reach to the living master.

There will be no benefit if you are just showing your gratitute from outside but inside you have no sense of gratitute and even if you are not showing it outward and in deep down inside you have a great sence of gratitute this will be more benefial even if you are away from the Master because Master is not a body but Universal Energy,Power, Element which is surrounding the whole universe.

All my Best Wishesh to all of you on this auspicious occasion and I also express my Gratitute ,Thanks from the ultimate depth of my soul towards all the Masters who came in my life and helped knowingly or unknowingly in achieving my ultimate goal."~~Mahashunya

Wednesday, 24 June 2015

Mahashunya talks on " प्रेम का वास्तविक अर्थ : Real Meaning of Love "

Mahashunya talks on " प्रेम का वास्तविक अर्थ : Real Meaning of Love "

"A lovely explanation of the real meaning of love .Love can not be done but it happens on its own accord ,when your ego disappears.It is very easy to get rid of your ego only then to get rid of two person's ego,so it is quite easy to love God then to love a person..................


परमात्मा को समर्पित :

"मैनें कभी कुछ बोला नही है ; तुम ही मुझसे अमृत वचन बरसा रहे हो।

मैनें कभी कुछ किया नही है ; तुम ही मुझसे दिव्य कर्म करवा रहे हो।


मेरा अपना कोई रूप नही है ; तुम ही मुझमें अपना रूप दिखला रहे हो।

मेरा अपना कोई रंग नही है ; तुम ही मुझमें अपना रंग चढ़ा रहे हो।

मेरा अपना कोई गीत नही है ; तुम ही भैरव,भैरवी,रागिनी होकर मुझमे अलोकिक गीत गा रहे हो।

मेरा अपना कोई संगीत नही है ; तुम ही अनहद की धुन मेरे भीतर गूंजा रहे हो।

ये सुर ,ये ताल ,ये सरगम,ये शांति,ये मस्ती भरा नाच,ये आनंद की वर्षा ;

इसमें कुछ भी तो मेरा नहीं है,तुम्ही मुझमें अपना ऐश्वर्य दिखला रहे हो "~~महाशून्य

Tuesday, 5 May 2015

"गोतम बुद्ध के चार आर्य-सत्य : Gautam Buddha's four Noble Truths:

"गोतम बुद्ध के चार आर्य-सत्य :



1.संसार में दुःख है।
2.दुःख का कारण भी है।
3.दुःख को समाप्त करने के उपाय है।
4.एक ऐसी अवस्था भी है , जहाँ दुःख पुर्णतः समाप्त हो जाता है।

दुख क्यों है क्योंकि अज्ञानता हैभ्रम हैअहंकार है अपने को ब्रह्म के अतिरिक्त मानना ही दुख का कारण बनता है और 
इस दुख को दूर करने के उपाय है 'सत्संग और ध्यान साधना' जिससे आपका विवेक जगेगाअज्ञान दूर होगाभ्रम रूपी जाल हटेगा और अहंकार भी पूरी तरह मिट जाएगा तभी फिर ऐसी अवस्था आएगी 'आत्मज्ञान की,समाधि की' जहा फिर दुख पूरी तरह समाप्त हो जाता है।
केवल आत्मज्ञान के द्वारा ही सारे दुखो से छुटकारा संभव है । 

सभी प्यारे और प्रेमी मित्रो को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाए ।"~~महाशून्य

Gautam Buddha's four Noble Truths:

1.There is Suffering in the world ;
2.There is Origin of Suffering ;
3.There are measures to eliminate Suffering ;
4.There is also a state where whole sorrow ends.

Why is suffering because there is ignorance, illusion, ego and belief that we are separated from the divine causes suffering.and
 these sufferings can be eliminated by 'Satsang And Meditation' which will awaken your wisdom, eliminate ignorance and confusion and ego will disappear completely ,only then there will be a state of 'Enlightenment, full of Ecstasy', where the suffering ends.
Only after Enlightenment it is possible to get rid of all the suffering.

Happy Buddha Purnima to all my dear lovely and loving friends."~~Mahashunya

Thursday, 30 April 2015

"प्रश्न : स्वामीजी नेपाल में जब भूकंप आया तो ईश्वर क्या सोया हुआ था,उन्होने सभी को बचा क्यों नही लिया,क्या ईश्वर इतना निर्दयी है ???

"प्रश्न : स्वामीजी नेपाल में जब भूकंप आया तो ईश्वर क्या सोया हुआ था,उन्होने सभी को बचा क्यों नही लियाक्या ईश्वर इतना निर्दयी है ???



उत्तर :  पहली बात ईश्वर किसी व्यक्ति का नाम नही है जो कही अंतरिक्ष मे बैठा है और पूरे ब्रह्मांड का सूपरकंप्यूटर से संचालन कर रहा हैईश्वर एक शक्ति हैउर्जा है जो पूरे ब्रह्मांड मे व्याप्त है । 

हरि व्यापक सर्वत्र समाना। प्रेम ते प्रगट होहिं मैं जाना।।“---रामायण

दूसरी बात तो ईश्वर कभी भी सोता नही है,वो सदा ही जागा हुआ है ,होश मे रहता है उर्जा कभी सोती नही है
और वो उर्जा अपने यूनिवर्सल नियम के अनुसार कार्य करती रहती है ,उसे इससे कोई लेना देना नही है की कौन जी रहा है और कौन मर रहा है ,उसे कोई फ़र्क नही पड़ता है क्योंकि वो जानती है कि कोई भी कभी भी नही मरता है ,ये शरीर का भी रूप बदलता है इसके पाँच तत्व भी नही मरते है ।
अगर अग्नि मे हाथ डालोगे तो वो प्रकृति के नियम से जलाएगी चाहे बालक ही क्यों ना हो ।
पूरे ब्रह्मांड मे एक खेल नाटकलीला चल रही है और ईश्वर अपने ही आप से खेल रहा है और जिस खेल में हार-जीत की कोई परवाह नही उसमे कभी दुख ,पीड़ा नही होती है सदा ही आनंद रहता है -तो ईश्वर अपने से ही खेलकर आनंद ले रहा है.
काल निर्दयी होता है तथस्थ होता है
ये तो मनुष्य की सोच है कि जो मर रहा है वो निर्दोष है और मारनेवाला ज़िम्मेदार है ,हो सकता है कि जो मार रहा है वह केवल एक प्रतिकर्म पूरा कर रहा हो। क्योंकि इस जगत में कोई अकारण नहीं मारा जाता है। जब कोई मारा जाता है तो वह उसके ही कर्मो के फल की श्रृंखला का हिस्सा होता है। यहां कोई भी कर्म अपने में पूरा नहीं हैवह पीछे से जुड़ा है, और आगे से भी।

कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ,
जो जस करई सो तस फल चाखा ।--रामायण 
~~महाशून्य

Wednesday, 29 April 2015

आत्म-ज्ञान का प्रमाणपत्र : Certificate of Self-realization

आत्म-ज्ञान का प्रमाणपत्र :

ज्ञान के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नही हैज्ञानी अपने को स्वयं ही घोषित करता हैअज्ञानी नही कर सकता है। अगर अज्ञानी किसी ज्ञानी को घोषित करेगा तो वो कभी ना कभी वो पद वापस ले सकता है और जो पद वापस ले लिया जाए वो वास्तविक पद नहीं  है। 
'एक ज्ञानी को अगर पूरी पृथ्वी के लोग भी ज्ञानी नही माने तो भी वह ज्ञानी होता है और एक अज्ञानी को चाहे पूरी पृथ्वी के लोग ज्ञानी माने तो भी वह अज्ञानी होता है।"~~महाशून्य



Certificate of Self-realization :



The certificate of Self-realization is not required, it is the self-proclaimed, ignorant people can not.If ignorant people are declaring then one day they may take back the certificate given and the certificate which can be taken back can not be a real certificate.

'If the entire people of the earth are not accepting any Self-realized one ,even then he will be Self-realized and if the entire people of the earth are accepting any ignorant one as self-realized,even then he is ignorant."~~Mahashunya

महाशून्य का सत्संग : " ध्यान - दुःखो  से छुटकारा " :

A Discourse of Mahashunya on : " Meditation - Getting Rid of Misery " :



महाशून्य का सत्संग : "दुःख और दर्द  " : A Discourse of Mahashunya on : " Misery And Pain" :

Monday, 27 April 2015

तुम ही ज़िम्मेदार हो : You are only Responsible :

तुम ही ज़िम्मेदार हो :

"परमात्मा को पुकारने कीआवाज़ देने कीचिल्लाने की कोई आवश्यकता नही है ।
वह तो सदा ही पुकारा ही हुआ हैजैसे सूर्य की रोशनी सदा ही मौजूद हैतुमने ही तुम्हारे अहंकार सेअज्ञानता से अपना द्वार बंद कर रखा हैऔर केवल तुम ही वो द्वार खोल सकते हो, तुमने की परमात्मा को रोक रखा है भीतर प्रवेश करने से।
केवल तुम ही ज़िम्मेदार होगुरु तो सिर्फ़ तुम्हें तुम्हारा द्वार खोलने मे सहायक भर होता है।"~~महाशून्य


You are only Responsible :

"There is no need to call God, no need to shout.
He has been always hailed, as the sun is always present, you have only closed the door by your Ego, Ignorance,and only you can open the door, you are the barrier to the divine to penetrate. 
You are only responsible, your master only helps you to open your door on your own."~~ Mahashunya 



Wednesday, 22 April 2015

परमात्मा को जानना सबसे सरल और सहज : Easiest and comfortable to know the divine

परमात्मा को जानना सबसे सरल और सहज :



"परमात्मा को जानने से सरल और सहज कार्य और कोई नही है,क्योंकि इसमे कोई श्रम नहीं है,चाय का घूँट पीने मे भी श्रम है,आँखो की पलके झपकाने मे भी श्रम है,लेकिन परमात्मा पाने मे कोई श्रम नही,वो तो कुछ भी नही करने से मिलता है,परम विश्राम मे मिलता है,”~~महाशून्य

Easiest and comfortable to know the divine:

"There is no task simpler and easy than getting to know God, because there is no labour involved, there is labour in drinking a sip of tea ,there is labour in closing the lids of eyes ,but there is no labour in knowing the God,it is found by doing nothing, it is experienced in ultimate relaxation."~~Mahashunya