गुरु-पूर्णिमा :
"गुरु-पूर्णिमा एक ऐसा पर्व
ऋषि-मुनीओ ने बनाया है जिससे साल में कम से कम एक बार साधक, शिष्य
अपने जीवन मे आए सभी गुरुओ के प्रति आभार, अनुग्रह
का भाव प्रगट कर सके ,गुरु को अपना अहंकार समर्पित करें
,अपनी
यात्रा मे अग्रसर होते जाए और अंत मे अपना मुक्ति का, मोक्ष
का, आनंद
के लक्ष्य को प्राप्त हो जाए।
ये पर्व उनके लिए भी है जिन्होने
अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है और दूसरो को भी उनके लक्ष्य मे सहयोग कर रहे है वे
भी उनके जीवन मे आए सभी गुरुओ से, प्रकृति से, पशुओ
से,
पक्षियो से, अपने संबंधियो से, मित्रो
से, पड़ोसियो
से इत्यादि से सीखा उन सब के प्रति अपना अनुग्रह का भाव प्रगट करे।
और ये भाव आप अपने मन में भीतर ही
भीतर प्रगट कर सकते है अगर गुरु अभी मौजूद नहीं है या आप गुरु के दर पर नही जा
सकते है।
अगर केवल उपर से दिखा रहे है और
भीतर का भाव गहरा नहीं है तो इसका कोई भी लाभ नही होगा और अगर बाहरी तोर पर दिखावा
नहीं है और भीतर से गहरा भाव है तो भी पूरा लाभ मिलेगा चाहे आप गुरु के नज़दीक ना
भी हो क्योंकि गुरु कोई शरीर नही है ,वो तो उर्जा है, शक्ति
है, तत्व
है जो पूरे ब्रह्मांड मे सर्वत्र व्याप्त है ।
ऐसे पर्व पर मे आप सभी को हार्दिक
शुभकामनाए देता हूँ और में भी अपने जीवन मे आए सभी गुरुओ के प्रति जिन्होने मुझे
अपने लक्ष्य तक पहुँचने मे जाने, अंजाने सहायता की, मार्गदर्शन
दिया उन सभी को में अपनी आत्मा की गहराई से अपना आभार, कृतगयता
, अनुग्रह
का भाव प्रगट करता हूँ।"~~महाशून्य
Guru Purnima:
"Guru Purnima is a festival created
by Mystics so that every seeker,disciple at least once in a year can express
thanks,gratitute to all the Masters who guided them and can surrender their ego on the feet of
Guru so that they can enhance their progress and achieve the ultimate goal of
their life i.e. Salvation and Bliss.
This festival is also for those who have achieved their
ultimate goal and helping others to achieve their goals and express their
gratitue towards all the Masters,
Nature,Animals,Birds,Relatives,Friends,Neighbors etc.
And this sence of gratitute can be inside anly in case of
Master is not physically alive or you can not reach to the living master.
There will be no benefit if you are just showing your
gratitute from outside but inside you have no sense of gratitute and even if
you are not showing it outward and in deep down inside you have a great sence
of gratitute this will be more benefial even if you are away from the Master
because Master is not a body but Universal Energy,Power, Element which is
surrounding the whole universe.
All my Best Wishesh to all of you on this auspicious
occasion and I also express my Gratitute ,Thanks from the ultimate depth of my
soul towards all the Masters who came in my life and helped knowingly or
unknowingly in achieving my ultimate goal."~~Mahashunya
No comments:
Post a Comment