Wednesday, 24 June 2015


परमात्मा को समर्पित :

"मैनें कभी कुछ बोला नही है ; तुम ही मुझसे अमृत वचन बरसा रहे हो।

मैनें कभी कुछ किया नही है ; तुम ही मुझसे दिव्य कर्म करवा रहे हो।


मेरा अपना कोई रूप नही है ; तुम ही मुझमें अपना रूप दिखला रहे हो।

मेरा अपना कोई रंग नही है ; तुम ही मुझमें अपना रंग चढ़ा रहे हो।

मेरा अपना कोई गीत नही है ; तुम ही भैरव,भैरवी,रागिनी होकर मुझमे अलोकिक गीत गा रहे हो।

मेरा अपना कोई संगीत नही है ; तुम ही अनहद की धुन मेरे भीतर गूंजा रहे हो।

ये सुर ,ये ताल ,ये सरगम,ये शांति,ये मस्ती भरा नाच,ये आनंद की वर्षा ;

इसमें कुछ भी तो मेरा नहीं है,तुम्ही मुझमें अपना ऐश्वर्य दिखला रहे हो "~~महाशून्य

No comments:

Post a Comment