आत्मा ज्ञानस्वरूप है :
"आत्मा ज्ञानस्वरूप है, सारे ही शास्त्र और ज्ञान आत्मा से ही प्रकट हुए है,
जिसे भी आत्म ज्ञान हुआ है ,आत्मा उसके शरीर को माध्यम बनाकर शास्त्र प्रकट करती है ।
शास्त्रो के शब्द पकड़ना नही है,उन्हे अपने अनुभव से समझना है और अपने अनुभव के बाद ये जानना है कि तुम्हारा जो अनुभव है वो सही है ,फिर शास्त्र केवल तुम्हारे ज्ञान का मिलान करने के लिए होते
है ।"~~महाशून्य
The Nature of Spirit is Knowledge :
“The nature of spirit is knowledge, all the scriptures are appeared from
the spirit,
Whoever is self-realized the spirit makes the medium of his body to reveal
scripture.
You need not to hold the words of the scriptures
but to know after experience that your experience is correct and then
scriptures are only to match your knowledge.”~~Mahashunya
No comments:
Post a Comment