Tuesday, 16 August 2016

वास्तविक स्वतंत्रता : The Real Freedom

वास्तविक स्वतंत्रता :
"
राजनेतिक आजादी और आर्थिक आजादी से भी महत्वपूर्ण है मनुष्य के भीतर की स्वतंत्रता !
  • मनुष्य की आत्मा का नैसर्गिक स्वभाव है स्वतंत्रता,परतंत्रता नहीं!
  • अगर स्वतंत्रता भी किसी परतंत्रता से आयी है तो वो भी परतंत्रता ही हैं और अगर परतंत्रता भी     स्वतंत्रता से आती है तो वहीँ असली स्वतंत्रता है !
  • परमात्मा ने भी हमें स्वतंत्रता दी है कि चाहे तो हम दुःखी रहे और चाहे तो हम उसी परिस्थिति में सुखी हो सकते है!
  • इसीलिए अपनी वास्तविक स्वतंत्रता को उपलब्ध होना ही हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और हमें मृत्यु के पहले उसे पाकर ही रहना है !

तभी हम वास्तविक स्वतंत्रता दिवस मना सकते है !"~~महाशून्य

No comments:

Post a Comment