Friday, 8 December 2017

Mahashunya Prem Yog Shivir ( 21 Days ) at Indore (M.P.)-India महाशून्य प्रेम योग शिविर ( २१ दिवसीय ) ,इंदौर (म.प्र.)-भारत में

जनजागरण अभियान के तहत एक 21 दिवसीय योग शिविर का महाआयोजन*

वार्ड न.12, के पार्षद संतोष सिंह गौर और महाराणाप्रताप योग परिवार महाराणाप्रताप सभाग्रह ,बाणगंगा,इंदौर में एक पावन समाजोत्थान व जन चेतना को नवगति,नव-लय, नव-ताल व नवाध्यत्मिक प्रेम योग सत्संग, नृत्य तथा हास्य को ,साधक के तन-मन-जीवन से आत्म सात करने के पूनीत उद्देश्य से ,जीवन्त होने को आतुर है।
आइये, हम महान तपोनिष्ठ, योग-प्रेम व साक्षात लगन को ईश्वर से ध्यानस्थ करवाने में सिद्ध योग ऋषि,शून्य को अनुभूत करनेवाले *स्वामी महाशून्य* (श्री महेशजी अग्रवाल)* के आचार्यत्व व दिशा वेक्ता से,
सतत *24.दिसंबर 17 से 12.जनवरी 18 तक (प्रातः 6.30 से 8 बजे )*
अपनी प्रवाह-मान, गाम्भीर्य,आत्म-उत्साहित व चैतन्य शैली में हम सब एक आनंदपूर्ण जीवन जीने की कला सीखे और शरीर स्वस्थता से  आत्म-साक्षात्कार तक की यात्रा करें।
अपनी गाम्भीर्य तल्लीन प्रसन्न-मुद्रा व भाव-विभोर मोहन-भंगिमा से आदरणीय, महाशून्यजी इंदौर ही नही अपितु देश,-विदेश में अनेकानेक, जन-मानस को मंत्र मुग्ध कर, योग -प्रेम-प्राणायाम-नृत्य व ध्यान को चैतन्य दिशा दे चुके है।
महाशून्यजी को आप-हम से तादाम्य दर्शन में पुण्योदयी भूमिका निभा रहे है,लोकप्रिय पार्षद श्री संतोषसिंह जी गोर व श्री राधेश्यामजी प्रजापति तथा श्री राजेंद्र जी  गुप्ता।
अनुग्रह....... सभी से इस आत्म-चेतना यज्ञ में ,मन की आहुति समर्पित करने को, स्व-आमंत्रण है। बाणगंगा क्षेत्र का ही नही अपितु इंदौर के योगमयी भाग्य का पुण्योदय है। इस आपके हमारे सबके *महाशून्य प्रेम योग ध्यान शिविर में।
अधिकाधिक परिजन की उपस्थिति वंदनीय है।

No comments:

Post a Comment