Tuesday, 16 August 2016

वास्तविक स्वतंत्रता : The Real Freedom

वास्तविक स्वतंत्रता :
"
राजनेतिक आजादी और आर्थिक आजादी से भी महत्वपूर्ण है मनुष्य के भीतर की स्वतंत्रता !
  • मनुष्य की आत्मा का नैसर्गिक स्वभाव है स्वतंत्रता,परतंत्रता नहीं!
  • अगर स्वतंत्रता भी किसी परतंत्रता से आयी है तो वो भी परतंत्रता ही हैं और अगर परतंत्रता भी     स्वतंत्रता से आती है तो वहीँ असली स्वतंत्रता है !
  • परमात्मा ने भी हमें स्वतंत्रता दी है कि चाहे तो हम दुःखी रहे और चाहे तो हम उसी परिस्थिति में सुखी हो सकते है!
  • इसीलिए अपनी वास्तविक स्वतंत्रता को उपलब्ध होना ही हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और हमें मृत्यु के पहले उसे पाकर ही रहना है !

तभी हम वास्तविक स्वतंत्रता दिवस मना सकते है !"~~महाशून्य

मित्रता : Friendship

“मित्रता :
मित्र होना कोई छोटी घटना नही है,अगर आप किसी के मित्र है इसका अर्थ है की आप हमेशा तेय्यार है अपने मित्र के दुःख और सुख दोनो मे भागीदार होने के और अगर दुनिया के सभी लोग भी आपके विरुद्ध हो जाए तो भी मित्र आपका साथ कभी नही छोड़ता है,वही है असली मित्रता ।
प्रकृति आपकी सबसे बड़ी मित्र है अगर इससे आप अपनी मित्रता निभाते है तो ये बदले मे आपसे हज़ार गुना मित्रता निभाती है इसीलिए 
@ प्रकृति को अपना परम मित्र बनाए ।


@ प्रकृति के साथ बहकर यानी तालमेल बैठाकर जैसे पेड़-पोध ो को 
ना कटे,नदियो को स्वच्छ रखे,पहाड़ो को ना काटे ,प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना करकर,आणविक शस्त्र ो का निर्माण रोककर और जो शस्त्र मौजूद है उनका उपयोग ना करे और उन्हे पूरी तरह नष्ट करे ।


@ व्यर्थ प्रकृति के संसाधानो को नष्ट ना करे और प्रकृति के नियमो का पालन करते हुए इस बहुमूल्य प्रकृति को जीने लायक बनी रहने दे ,खुद भी जीए और औरो को भी जीने दे ।


मित्रता दिवस पर आप सभी मित्रो को मेरी बहोत शुभकामनाए ।"~~महाशून्य


Friendship:
Be friends is not a small event, if you have friendship with someone it means you are always ready to participate in the Sorrow and Happiness moments of the friends and will never leave the friend even the whole world becomes against your friend,that is real friendship.
Nature is your greatest friend and if you play your friendship with nature it play thousand times in return.
@ Be Ultimate friend of the Nature.


@ Flow with the nature by not cutting Plants and Trees,Keep cleaned all Rivers,Not cutting Hills and Mountains,Do not do any act against nature,Stopping of production of Nuclear Weapons,No use and destruction of all available Nuclear weapons safely.


@ Do not destroy unn
ecessary the Natural Resources and make this earth worth living for all beings by following the universal law of existence,Live yourself and Let others Live.

Happy Friendship day to All my dear Friends."~~Mahashunya