Sunday, 22 May 2016

बुद्ध –पूर्णिमा : Buddha -Purnima:

बुद्ध –पूर्णिमा :


*आज गौतम बुद्ध की जयंती है और उनका निर्वाण दिवस भी, इसी दिन बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी, । गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण ये तीनों एक ही दिन अर्थात वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुए थे। ऐसा किसी अन्य महापुरुष के साथ आज तक नही हुआ है।
बुद्ध ने उनके समय के जो लोग थे उनकी जो वेदों के प्रति, शास्त्रों के प्रति, गुरुओ के प्रति, देवताओ के प्रति , धर्म के प्रति पकड़ थी उसको छुडवाने का बहोत प्रयास किया और हर बुद्ध पुरुष का यही कार्य है , में तो कहूँगा करुणा है आप सभी के प्रति क्योंकि यह पकड़ ही बाधा है और जब तक ये बाधा नहीं हटेगी तब तक आप स्वयं को नहीं जान सकते ,मुक्त नहीं हो सकते ।“
*तथाकथित गुरुओ का काम है आपके अंदर मान्यताओ का कचरा डालना,और
सद्गुरुओ का काम है आपके अंदर से मान्यताओ का कचरा निकालना ।"

*परमात्मा की लीला का सारा खेल ही मन की पकड़ पर निर्भर है,
आप उतने ही बँधे हो जितनी आपके मन की पकड़ है मनुष्यों के प्रति,जीव-जन्तु,पेड़-पोधे, पदार्थ,शास्त्रो के प्रति,गुरु के प्रति, अपने अपने धर्मो, सिद्धांतो, मान्यताओ , अंधविश्वाशो के प्रति।
जितना तुम अपने अंतर्विवेक से, अपने स्वयं के ज्ञान से इनको जितना जान लेते हो इनसे उतने मुक्त हो जातो हो उतने ही आनंद,शांति को उपलब्ध हो जाते हो।
जिसकी जितनी पकड़ है वो उतना ही बँधा हुआ है,जो सौ प्रतिशत पकड़े हुआ है वो सौ प्रतिशत बँधा है,जिसने सौ प्रतिशत पकड़ छोड़ दी है वह सौ प्रतिशत जीते जी मुक्त ही है।
और ये पकड़ आपकी अपनी ही है और इससे छुटकारा भी आपको ही करना है गुरु तो केवल सहायक होगा आपको आपकी पकड़ छुड़वाने में "~~महाशून्य

Buddha -Purnima:

*Today is the Birth Anniversary and Mahaparinirvana day of Gautam Buddha and this day he was Enlightened. Gautam Buddha's Birth, Enlightenment and Mahaparinirvana all three are happened on the same Full Moon day. It has not happened with any other enlightened person.
Buddha throughout his life tried his level best to help the people of his time to get rid from their clinging towards the Vedas, Scriptures, Guru, God, Religion and every enlightened person does it, I would say by great compassion to all of you because these clinging are the barrier and until these clinging are not removed you will never know yourself ,will never be liberated.
*The jobs of the so-called guru's are to put rubbish of beliefs in your mind and
The work of Sad-guru's is to remove the garbage of beliefs from your mind and let you free." 

*God's play,the whole game is depend on the clinging's of the mind,
You are equally bound as your mind clings towards Human-being, Creatures,Plants and trees,Substances,Scriptures,Masters,your own so called Religions,Doctrines,Belief system,Superstitions.
You are equally free and enjoy peace and blissfulness as much you got to know all these clinging's from your inner core ,your own knowledge.
You are bound in the same proportion of your clinging's of the mind,if you have hundred percent clinging's you are hundred percent bound and who has no clinging's at all is totally live free.
And these clinging's are your own and you just have to get rid of it yourself ,the Master will only help you to get rid of it by yourself."~~Mahashunya

एक खुला निमंत्रण : An Open Invitation:

एक खुला निमंत्रण :


“मेरा स्वागत है उन सभी मित्रो का जो सत्य को उपलब्ध होना चाहते है ,स्वयं का साक्षात्कार करना चाहते है ,इसी जीवन में जीते जी मुक्ति का अनुभव करना चाहते है, उनके लिए में अपना व्यक्तिगत समय देने को तत्पर हूँ ,क्योंकि में अपने अनुभव से जानता हूँ कुछ थोड़े से मित्र ( 0.0001 % ) ही उत्सुक होते है जीवन के वास्तविक सत्य को जानने के लिए बाकि ( 99.9999 % ) लोगों को तो संसार और संसार कि वस्तुए चाहिए । लेकिन असली सुरमा तो वो होता है जो अपने आप को खोने को राजी होता है ,भीतर के महा आनंद के लिए बाहर कि तुच्छ संसार में अपने जीवन को नहीं खपाता है । संत कबीर ने कहा है :

’कबीरा खडा बजार मे , लिये लूकाटी हाथ ।
घर बारे जो आपना , चले हामारे साथ ॥ ‘
’कामी, क्रोधी, लालची, इनसे भक्ति न होय ।
भक्ति करे कोइ सूरमा, जाति वरन कुल खोय ॥"~~महाशून्य
mahashunyasadguru@gmail.com

An Open Invitation:

"I welcome all the friends of the world who are interested to know the truth and want to Self-realized and experience the liberation in this life itself ,I am ready to give my personnel time because I know by my experience that very few ( 0.0001 % ) people are interested to know the real truth of life and ( 99.9999 % ) wants worldly things.
But real antimony is who is ready to drop his ego and never spend the precious time of life for outer world only."~~Mahashunya