प्रिय बन्धुओ,
"आप सभी का स्वागत है मेरे आत्म मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, तीर्थ, पवित्र स्थान मे और आप सभी का भी आपके भीतर ही है भले ही अभी आप जानते हो या ना जानते हो और जिस दिन भी जान लिया जाएगा उस दिन पूरा ब्रह्माण्ड ही आपका मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, तीर्थ, पवित्र स्थान हो जाएगा।फिर बाहर के तीर्थो मे जाने की आवश्यकता नही रह जाएगी,
फिर सारे ही धर्म आपके है और आप किसी भी धर्म के नही,
फिर सारे ही शास्त्र आपके है और आप किसी भी शास्त्र के नही,
फिर आप वास्तविक धार्मिक होगे।
जो भी भाई, बहन, मित्र, बंधु अगर वास्तविक धार्मिक होने की कला जानना चाहता हो तो उन सभी का स्वागत है,प्रकृति, अस्तित्व, परमात्मा, शक्ति आतुर है आपको सहयोग करने के लिए।"~~महाशून्य
Dear Bandhuoo,
"Welcome to all of you in my self Temple, Mosque, Church, Gurudwara, Shrine, Sacred place,you all also have the same within ,you may know it right now or not and once who will know then the whole universe will be your Temple, Mosque, Church, Gurudwara, Shrine, Sacred place.Then there will be no need to go to outer pilgrimage,
Then you will have all the religions, and not of any religion,
Then you have all the scriptures and not of any scripture,
Then you will be truly religious.
Whosoever brother, sister, friend if interested to know the art of becoming the genuine religious ,welcome to all of them since Nature, Existence, God, Power is eager to assist you."~~Mahashunya